छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल गैंगरेप केस: भाजपा अजजा-महिला मोर्चा ने भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - बीजेपी का धरना प्रदर्शन

कोंडागांव जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा और महिला मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में बढ़ती रेप की वारदातों को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

protest of bjp against bhupesh government
बीजेपी का धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 10, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 7:35 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा और महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को राजधानी में धरना प्रदर्शन किया गया. कोंडागांव जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में घटी सामूहिक बलात्कार और पीड़िता के आत्महत्या करने की घटना के खिलाफ धरना दिया गया है. भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने धनोरा की घटना को प्रदेश के लिए कलंकपूर्ण घटना और शासन-प्रशासन की नाकामी बताया है. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा देने की मांग की है.

बीजेपी का धरना प्रदर्शन

प्रदेश भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस धरना कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और केदार कश्यप, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि हाथरस के मामले में सियासी प्रलाप में मशगूल प्रदेश सरकार और कांग्रेस छत्तीसगढ़ में लगातार घट रहीं सामूहिक दुष्कर्म की वारदातों को लेकर अपने निंदनीय राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है.

पढ़ें-मंत्री डहरिया को दे देना चाहिए इस्तीफा, बयानबाजी के सहारे अपनी गलती छुपा रही कांग्रेस - मोहन मंडावी

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को रिश्वत लेकर छोड़ दिया जाना, पीड़िता का आत्महत्या कर लेना और पीड़िता के पिता द्वारा आत्महत्या का प्रयास करना प्रदेश सरकार के लिए शर्म से चुल्लूभर पानी में डूब जाने के लिए पर्याप्त है. वहीं भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि प्रदेश भाजपा इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने अंतिम क्षण तक संघर्ष करेगी. राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए अनाचार की घटना को बड़ा मानती है और छत्तीसगढ़ की घटना को छोटा.

Last Updated : Oct 10, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details