रायपुर :छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि "कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों से बातचीत होने पर उन्हें प्रदर्शन करने के लिए नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में धरना प्रदर्शन की अनुमति मिली है. धरना प्रदर्शन के बाद सहायक शिक्षक रैली निकालकर राजधानी में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. लेकिन सरकार ने एकतरफा निर्देश जारी किया गया है, जिसमें फरसगांव में बस्तर वासियों को आने से रोका जा रहा है. जगह-जगह बैरिकेट्स लगाकर के कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार को निर्देश जारी किया गया है. यह बोला जा रहा है कि रायपुर जाने की अनुमति नहीं है.''
सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप :फेडरेशन के मुताबिक '' इस तरह से सरकार दोहरी नीति अपनाकर सहायक शिक्षकों के इस प्रदर्शन को कुचलने का प्रयास कर रही है. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ का कहना है कि पिछले 4 सालों से अपनी मांग को लेकर सहायक शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने अब तक इनकी मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं की है, और अब शासन प्रशासन के द्वारा प्रदर्शन में शामिल होने वाले सहायक शिक्षकों को रायपुर आने से रोका जा रहा है."