छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ABVP ने किया हवन, ये है वजह

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सद्बुद्धि हवन कर सरकार और विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया. ABVP ने छात्रों के हित में विश्वविद्यालय प्रबंधन के सामने रखी कई मांगें.

Pandit Ravi Shankar University Raipur
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ABVP ने किया हवन

By

Published : Aug 14, 2020, 9:32 PM IST

रायपुर: कोरोना काल में सभी क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. स्कूल-कॉलेज कई महीनों से बंद है. प्रथम और द्वितीय वर्ष के कॉलेज छात्रों को जनरल प्रोमोशन दे दिया गया है. वहीं अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन सहित अन्य माध्यमों से ली जा रही है.

इसी बीच रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जाने वाली अंतिम वर्ष की परीक्षा के शुल्क जमा करने में विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानी हो रही है, जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार प्रदर्शन कर रही है.

उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

इसी कड़ी में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए सद्बुद्धि हवन कर प्रदर्शन किया. साथ ही ABVP ने गिरते शिक्षा स्तर के लिए उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की.

यूनिवर्सिटी प्रबंधन के सामने रखी मांगें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सद्बुद्धि हवन करा कर रविशंकर विश्वविद्यालय से तीन मांगें रखी है. इनमें पोर्टल की दिक्कत को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, सभी कॉलेज में हेल्प डेस्क और कॉल सेंटर बनाया जाए, फीस को लेकर विद्यार्थियों पर दबाव न बनाया जाए.

महाविद्यालय से ही सब की समस्या सुलझाएं

ABVP ने रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति को कहा है कि सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें, जिससे विद्यार्थियों को राहत मिले. इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय से मांग की है कि किसी विद्यार्थी को विश्वविद्यालय न भेजें महाविद्यालय से ही सब की समस्या सुलझाएं.

उच्च शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार तक सभी मांगों को पूरी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि फीस को कम नहीं किया गया और मंगलवार तक बाकी मांग पूरी नहीं की गई, तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी और उच्च शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details