छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कृषि विवि में ABVP का उग्र प्रदर्शन, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की मांग, भूख हड़ताल की भी चेतावनी - ABVP का विरोध प्रदर्शन

कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में ABVP के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कराये जाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने कल तक मांग पूरी नहीं होने पर विश्वविद्यालय में ही भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

Agriculture University raipur
ABVP का उग्र प्रदर्शन

By

Published : Nov 23, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 4:33 PM IST

रायपुर: कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में ABVP के छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. छात्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कराये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन और छात्रों के झूमाझटकी भी देखने को मिली. छात्रों ने मंगलवार तक मांग पूरी नहीं होने पर विश्विद्यालय में ही भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

कृषि विश्वविद्यालय में ABVP का उग्र प्रदर्शन

छात्रों ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी के लिए अब तक एंट्रेंस टेस्ट नहीं हो सका है. ऑल इंडिया लेवल पर यह परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जाती है. इसके साथ ही पैनल जांच की मांग को लेकर भी छात्रों ने प्रदर्शन किया है.

पढ़ें-महिला अपराधों के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग और फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग

पैनल गठित करने की मांग

RTI से प्राप्त उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग ABVP ने की है. परीक्षा परिणाम से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं, उनकी उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग की जा रही है. लेकिन अब तक विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की मांगों को नहीं सुना है.

Last Updated : Nov 23, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details