रायपुर : राजधानी रायपुर में निजी स्कूलों की ओर से परिजनों पर स्कूल की फीस देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. जिसका पैरेंट्स विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ABVP ने कहा है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर संबंधित स्कूलों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी या सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो एबीवीपी आने वाले समय में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से लेकर शिक्षा मंत्री के बंगले के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी.
एबीवीपी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान 3 महीने से स्कूल पूरी तरह से बंद है. ऐसे में बच्चों का भी स्कूल जाना बंद हो गया और स्कूल प्रबंधन के द्वारा लगातार बच्चों के माता-पिता पर स्कूल की फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है. जिसे एबीपीपी ने गलत और अनुचित बताया है, उनका कहना है कि राजधानी के नामी स्कूल परिजनों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर स्कूल का फीस जमा करने के लिए कह रहे हैं.