रायपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अधिकारी पर 8 निजी स्कूलों को निजी खातों में आरटीई के तहत गरीब बच्चों के पैसों का भुगतान करने का आरोप लगाया गया है. जिनमें ज्यादातर स्कूल कई साल पहले बंद हो चुके हैं. स्कूलों में राशि का भुगतान हुआ वहां कोई भी बच्चा आरटीई के तहत नहीं पढ़ रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने आरटीई की पूरी राशि व्यक्तिगत खातों में ट्रांसफर की है. जो नियम के विरुद्ध है. जिसके खिलाफ ABVP ने आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर के द्वारा जिन खातों में पैसा गया उन सभी के ऊपर जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की मांग पुलिस से की गई.