रायपुर/ राजनांदगांव: लोकसभा से इंडी गठबंधन के सासंदों के निलंबन का मामला गर्माता जा रहा है. देश भर में आज इंडी गठबंधन के नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. रायपुर में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. प्रदर्शन की कमान संभाल रहे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ जनता और सभी पार्टियां एकजुट हो रही हैं. बैज ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार नहीं चाहती है कि लोकसभा या राज्यसभा में कोई जनता से जुड़े मुद्दे उठें. विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सत्ता पक्ष लगातार सांसदों को निलंबित कर रहा है.
राजीव चौक पर जुटे कांग्रेसी: राजधानी के राजीव चौक में सुबह से ही बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी जुटने लगे थे. मंच से बोलते हुए दीपक बैज ने बीजेपी के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी तंज कसा. बैज ने कहा कि शपथ ग्रहण को लेकर बीजेपी में पहले से ही कन्फ्यूजन रहा है. भारतीय जनता पार्टी ये इतने दिनों बाद ये तय कर पाई कि किसे मंत्री बनाना है. दीपक बैज ने आरोप लगाया कि पहले सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर पार्टी में गतिरोध था. सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद लंबे वक्त से जनता को नए मंत्रिमंडल का इंतजार था. बैज बोले कि इतने दिनों बाद मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है अब देखते हैं कितना काम इनके नए मंत्री करते हैं.