छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन - मोदी सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना

देश की गिरती अर्थव्यवस्था के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 24, 2019, 9:19 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 10:45 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम के पास शहर जिला कांग्रेस कमेटी एकदिवसीय धरना दिया. ये धरना प्रदर्शन देश में आई आर्थिक मंदी के विरोध में किया गया. इसमें विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ विधायक, पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस , एनएसयूआई, जोन और सेक्टर बूथ कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'बेरोजगारी की दर हो या आर्थिक अव्यवस्था की दर सभी बढ़ रही है. 6 साल में यह आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है. अगर इस को जल्द ही नियंत्रित नहीं किया जाता है, तो देश गुलामी की ओर चला जाएगा. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की नीतियों को बेहतर बताया.

पढ़ें: कांग्रेस ने किया सूपड़ा साफ, भाजपामुक्त हुआ बस्तर

विधायक कुलदीप जुनेजा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मोदी की नीतियों से 5 से 7 उद्योगों को ही फायदा मिला हैं और वे सभी उद्योगपति है जो मोदी सरकार की इन नीतियों से खुश हैं बाकी देश के बेरोजगार युवक आज भी रोजगार के लिए भटक रहे हैं'.

Last Updated : Oct 24, 2019, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details