छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल - rising inflation in chhattisgarh

बढ़ती महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर बैठकर महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

protest against Petrol diesel price hike
protest against Petrol diesel price hike

By

Published : Jun 5, 2021, 2:22 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई और दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

दरअसल, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस आज से धरना प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में बैठकर महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सूरजपुर के अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के साथ अपने घर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

सूरजपुर जिले में लॉकडाउन के कारण कांग्रेस जगह-जगह घरों के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को विफल सरकार बताया है. नेताओं ने बताया कि कोरोना काल के कारण और जिले में लॉकडाउन होने के कारण आज का सांकेतिक प्रदर्शन कोविड नियमों के पालन के तहत किया जा रहा है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लॉकडाउन खत्म होने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details