सूरजपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई और दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरअसल, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस आज से धरना प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में बैठकर महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सूरजपुर के अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के साथ अपने घर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.