छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CAA और NRC के विरोध में आज छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन - नागरिकता संशोधन कानून, 2019

एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोमवार छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है. इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

Protest against CAA and NRC in bhilai
संविधान रैली

By

Published : Dec 23, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 11:00 AM IST

रायपुर: CAA (नागरिकता संशोधन कानून, 2019) और NRC के खिलाफ पूरे देश के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में आंदोलन बढ़ता जा रहा है. इसके खिलाफ सोमवार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार प्रदर्शन रैली करने जा रही है. इस रैली में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.

CAA और NRC के विरोध में आज छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन

कांग्रेस सरकार भिलाई में संविधान बचाओ रैली के नाम पर पैदल मार्च करने जा रही है. इस रैली में सीएम बघेल के साथ कैबिनेट के मंत्री और कांग्रेस विधायक भी शामिल होंगे. इसके साथ ही हर वर्ग के प्रतिनिधि भी इस रैली में शामिल होंगे. इसमें छात्र, आम नागरिक, लोक कलाकार, ट्रेड यूनियन, खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.


सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को NRC पर बड़ा बयान दिया था. सीएम ने इसका विरोध करते हुए कहा कि, 'मैं NRC पर दस्तखत नहीं करूंगा'. वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री ने खुद कह दिया है कि वे NRC पर दस्तखत नहीं करेंगे, तो मैं और छत्तीसगढ़ का कोई भी शख्स इस पर दस्तखत नहीं करेगा.

Last Updated : Dec 23, 2019, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details