रायपुर:छत्तीसगढ़ में व्यापम के माध्यम से 14,580 रिक्त पदों में भर्ती की प्रक्रिया में भारी घोटाले की बात सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ नागरिक अधिकार समिति ने गड़बड़ियां नहीं रोके जाने की स्थिति में सड़क से कोर्ट तक की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है. समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों के हितों से खिलवाड़ कर रही है. ऐसे कदमों से प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया दलालों के हाथों में चली जायेगी. इस पूरे प्रकरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए दोबारा बुलाया जाना गलत है.
आरोप है कि नई सूची में पूर्व में सत्यापन प्रक्रिया से गुजर चुके अनेक अभ्यर्थियों का नाम छोड़ दिया गया है. इसके अलावा व्यायाम शिक्षकों के लिए एससी कोटा के पदों की संख्या में भी कमी कर दी गई है. लिस्ट जारी होने के कुछ घंटों बाद ही इसे समस्त अधिकृत साइट्स से हटा दिया गया है. दस्तावेज सत्यापन के लिए सबको व्यक्तिगत रूप से पत्र प्रेषित किये जा रहे हैं. इस लिस्ट में एक ही अभ्यर्थी को अनेक पदों की सूची के लिए सत्यापन करने बुलाया जा रहा है. इससे शेष पात्र अभ्यर्थी सत्यापन प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं.
पढ़ें:बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ में धान और गन्ने से बनाया जाएगा एथेनॉल, 54 रुपए लीटर में खरीदेगी केंद्र सरकार