रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हाई रिस्क डिलवरी के लिए एनएचए को निर्देश दिए गए हैं. नए प्रस्ताव के मुताबिक अब हाई रिस्क डिलवरी के लिए अनुबंधित अस्पतालों में डिलवरी की सुविधा दी जाएगी. एनएचए को भेजे गए प्रस्ताव में सहमति मिलने तक निजी अस्पतालों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है.
बता दें कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में हाई रिस्क डिलवरी के लिए मरीजों को निजी अनुबंधित अस्पतालों में उपचार की सुवधिा का प्रस्ताव रखा गया है. वर्तमान में एनएचए को इसके लिए प्रस्ताव भेज सहमति मांगी गई है. साथ ही सहमति मिलने तक मरीज की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए निजी अनुबंधित अस्पतालों को वैकल्पिक व्यवस्था दे दी गई है. इस तरह अब हाई रिस्क डिलवरी भी सभी के लिए ओपन है.
रेफरल की जरुरत नहीं