छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 106 एएसआई का एसआई पद पर हुआ प्रमोशन, डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया आदेश - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग

छत्तीसगढ़ में 106 एएसआई का एसआई पद पर प्रमोशन किया गया है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं. साल 2020 में भी 100 से अधिक एएसआई (Assistant sub inspector) को एसआई पद (sub inspector) पर प्रमोशन दिया गया था.

Promotion of 106 asi to post of si
एएसआई का एसआई पद पर हुआ प्रमोशन

By

Published : Jun 5, 2021, 9:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 106 पुलिसकर्मियों के परिवारों में खुशियां आई है. प्रदेश के 106 पुलिस कर्मियों के प्रमोशन आदेश जारी किए गए हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय से एएसआई (Assistant sub inspector) से एसआई पद (sub inspector) के लिये पदोन्नति सूची जारी कर दी गई है. प्रदेश की विभिन्न इकाईयों में पदस्थ 106 एएसआई को पदोन्नत कर एसआई बनाया गया है. (Chhattisgarh Police Department)

साल 2020 में भी 100 से अधिक एएसआई को एसआई पद पर प्रमोशन दिया गया था. बीते साल आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर 126, प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर 166, सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर 116, उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर 76 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गयी थी.

67 पुलिसकर्मियों का हुआ प्रमोशन, पुलिस विभाग ने जारी की सूची

इन्हें मिला प्रमोशन

  • देवनारायण राम, कमला यादव,प्रदीप कुमार मिश्रा, गुहाराम वर्मा श्रीरामअवतार यदु
  • शैल शर्मा, गिरजा शंकर यादव, सुशील कुमार वर्मा,ज्योति राजपुत, शारदा बंजारे
  • गोवर्धन सिंह ठाकुर, चिरौंजीलाल साहू, नारायण प्रसाद वर्मा, विष्णु प्रसाद चौबे, महेन्द्र कुमार टंडन
  • अलेक्जेण्डर खेस, विरेन्द्र धरदीवान, चन्दरू राम जायसवाल, भदरसाय पैकरा, जगदीश चंद्र पाटीदार
  • शत्रुघन नाग, सूर्यकांत तिवारी,नित्यप्रकाश गोयल, बलदाऊ चन्द्राकर लखमूराम यादव , हुलास साहू
  • संतुराम पोयाम, पवन यादव, उमेन्द्र सिंह ठाकुर, गेंदसिंह सोरी , हेमंत कुमार साहू ,अथनासियुस मिंज
  • के. सूर्यनारायण राजू , यादव कुमार साहू , शोभितराम साहू , महेन्द्र कुमार साहू , सुनील कुमार ढाबरे
  • नरेश सिंह , शंकरपाल , जगतपाल सिंह , रमेश कुमा रमरकाम , राम कुमारजैन
  • रोहित कुमार डहरिया , दिलीप मेश्राम श्रीकुमार सिंह सिन्हा , बाबूलाल साहू
  • उनियर कुमार चांदने देवनारायण श्रीवास्तव, परवासी यादव , गंगा प्रसाद बंजारे
  • जयद्रथ प्रसाद सोनी , नारायण सिंह धु्रव,
  • कृष्णा सिंह धु्रर्वे, गोपाल सिंह राजपूत, भुवनलाल साहू, विनय कुमार सिंह, श्रवण कुमार गायकवाड़
  • सुभाष सिंह मंडावी, छन्नूलाल जांगड़े , बल्दूराम राणा , गौकरण सिंह कोरेटी , गेंदलालसाहू
  • रमाशंकर तिवारी , संतोष सोम, दीनूराम सेठिया , कृष्णपाल सिंह , विमलेशकुमार सिंह
  • कमलदास बनर्जी , भागवत सिंह नायकर, सुबल सिंह, संतोष सिंह , रामसाय रामभगत
  • सतउराम नेताम , देवादास भारती, बेबीनंदा,फत्तेह बहादुर , भागवत ठाकुर, दया शंकर मिश्रा
  • मानकराम सोनकर , रेवाराम साहू , कैलाश कुमार साहू , शम्भुराम सिन्हा , कुंभकरण राजवाड़े
  • सोनाधर कश्यप ,अखिलानंद साहू , उत्तम कुमार जैन , सुषेण कुमार पाल , नरसिंह साहू ,आशा श्यामल
  • द्वारिका मिश्रा, फागूराम लहरे , बुधराम साहू , टेक सिंह राजपूत
  • घनश्याम मरकाम , विनोद सिंह ठाकुर , बिदेशीराम बिनिया , परसराम देवदास, हृदय शंकर प्रजापति
  • शिवकुमार साहू , व्यास सिंह परमार , मदनलाल सिन्हा , रघुराम यादव , रहसलाल डहरिया, भूपेश राठौर , भेलाराम राजपूत , बसंत मिश्रा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details