रायपुर: स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले रायपुर में आज भी पानी की आपूर्ति टैंकर के जरिए की जा रही है. जबकि पिछले साल नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर को टैंकर मुक्त बनाने की बात कही थी और निगम को टास्क भी दिया गया था कि बड़े शहरों को टैंकर मुक्त बनाया जाए.
पिछले साल की गई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर को टैंकर मुक्त बनाने का टास्क दिया था. उन्होंने कहा था कि बड़े शहरों को टैंकर मुक्त बनाया जाए. इस टास्क के बाद कई शहर को टैंकर मुक्त किया भी गया, लेकिन गर्मी के बढ़ते ही एक बार फिर शहर में पानी समस्या शुरू हो गई. राजधानी में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है.
टैंकरों पर निर्भर राजधानी
स्मार्ट सिटी रायपुर को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावे गर्मी के आते ही पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर हो गया है. लंबे समय से शहर को टैंकर से मुक्त करने की बात कही जा रही है, लेकिन आज भी हालता नहीं सुधरे. आज शहर के कई इलाकों में टैंकरों के जरिए ही पानी की पूर्ति की जा रही रही है. मौदहापारा निवासी ने बताया कि क्षेत्र में नल तो लगे हैं, लेकिन पानी सिर्फ सुबह और शाम आता है. वो भी सिर्फ आधे घंटे के लिए आता है जिससे पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है. पानी की इतनी पतली धार होती है कि बाल्टी भी बमुश्किल भर पाता है.