छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: रेलवे स्टेशन में छेड़ी गई पॉलिथिन बैन करने मुहिम - गांधी जी की 150 वीं जयंती

राजधानी सहित पूरे देश और प्रदेश के कोने कोने में गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पॉलिथिन बैन करने मुहिम

By

Published : Oct 2, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:54 PM IST

रायपुर:गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में रेल मंडल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया.

रेलवे स्टेशन में छेड़ी गई पॉलिथिन बैन करने मुहिम

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ बनाए रखने के लिए कई तरह के सफाई अभियान की शुरुआत की गई. रायपुर रेलवे स्टेशन में 50 माइक्रॉन से नीचे के पॉलिथिन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

समाजसेवीयों ने प्लास्टिक बैन की छेड़ी मुहिम
प्रगतिशील यादव समाज के की ओर से रेलवे स्टेशन में स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन भी दिए गए, जिससे रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखा जा सके इसमें प्रगतिशील यादव समाज के साथ ही लायंस क्लब ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया लायंस क्लब का मानना है कि प्लास्टिक हटाने के लिए क्लब ने एक मुहिम छेड़ी है और जगह-जगह पर कपड़े से बने बैग का वितरण किया गया है.

लायंस के क्लब वृक्ष लगाओ अभियान के तहत अब तक 800 वृक्ष लगा चुका है आगे भी लायंस क्लब पॉलिथिन को पूर्णता बंद करने का प्रयास करता रहेगा.

पढ़ें- रायपुर : असमाजिक तत्वों ने लगाए पोस्टर, शाह और RSS पर आपत्तिजनक टिप्पणी

यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है
वहीं प्रगतिशील समाज का मानना है, कि रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनाने से रेलवे स्टेशन में देश के कोने-कोने और राज्यों से लोग आते हैं ऐसे में रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए तो आने वाले यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति एक सीख मिलेगी और लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक भी होंगे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details