रायपुर:गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में रेल मंडल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया.
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ बनाए रखने के लिए कई तरह के सफाई अभियान की शुरुआत की गई. रायपुर रेलवे स्टेशन में 50 माइक्रॉन से नीचे के पॉलिथिन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
समाजसेवीयों ने प्लास्टिक बैन की छेड़ी मुहिम
प्रगतिशील यादव समाज के की ओर से रेलवे स्टेशन में स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन भी दिए गए, जिससे रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखा जा सके इसमें प्रगतिशील यादव समाज के साथ ही लायंस क्लब ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया लायंस क्लब का मानना है कि प्लास्टिक हटाने के लिए क्लब ने एक मुहिम छेड़ी है और जगह-जगह पर कपड़े से बने बैग का वितरण किया गया है.