रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 6 जनवरी को समाप्त हो गई है. इस बार पंचायत चुनाव के लिए रायपुर जिले में लगभग सवा दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.
रायपुरः पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त
प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रकिया समाप्त हो गई है. नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी 9 जनवरी को 3 बजे तक होगी.
पंचायत चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त
पंच-सरपंच , जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया थम गई है. नाम वापसी के लिए मंगलवार 7 जनवरी से नामांकन पत्रों की जांच शुरू की जाएगी और 9 जनवरी को 3 बजे तक हो पूरी की जाएगी.
तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी कराई जाएगी. पंचायत चुनाव का मतदान 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी होगा. पोलिंग के लिए 29 हजार 525 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
Last Updated : Jan 7, 2020, 10:47 AM IST