छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Monsoon Session: विधानसभा में सीएम ने अनुपूरक बजट किया पेश, विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित - vidhansabha chhattisgarh

Today is the third day of the monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन

By

Published : Jul 28, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 4:08 PM IST

15:50 July 29

पत्रकारों पर हमले के मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया

रायपुर: सदन में गूंजा पत्रकारों पर हो रहे हमले का मामला

 नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश बघेल सरकार पर साधा निशाना

वादाखिलाफी का लगाया आरोप

'सत्ता मिलते ही ढाई साल बीत गए लेकिन कानून बन नहीं पाया'

'डॉक्टरों की सुरक्षा की तर्ज पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग'

20:17 July 28

विधानसभा में सीएम ने अनुपूरक बजट किया पेश, विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित

विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पेश किया. इस दौरान सीएम बघेल विपक्ष पर जमकर बरसे . सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डी पुरंदेश्वरी के आने के बाद सबका लाइन लेंथ बिगड़ा है. बीजेपी के पास छत्तीसगढ़ का कोई नेता नहीं है. मोदी राज्य में बीजेपी सांसदों को छत्तीसगढ़ से मंत्री नहीं बनाया जा सका है.  सीएम ने किसानों के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को जाहिर किया. उन्होंने कहा कि हम किसानों की मदद से पीछे नहीं हटेंगे. प्रदेश में भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना लागू होगी. परिवार को 6 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता दी जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में वर्मी कंपोस्ट की मांग बढ़ी है. इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी सीएम ने केंद्र पर हमला बोला है. सीएम के भाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है 

18:08 July 28

हाथियों की मौत मामले में विपक्ष ने सरकार से किए तीखे सवाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हाथियों के हमले से लोगों की मौत का मामला गूंजा. सदन में BJP विधायक शिवतरन शर्मा ने यह मुद्दा उठाया. ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से ये मुद्दा रखा गया. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 300 हाथी वन क्षेत्रों में घूम रहे हैं. वन क्षेत्रों में ग्रामीण अचानक हाथियों के पास आ जाते हैं. हाथियों के डर से लोगों का अपने घरों को छोड़ने की बात गलत है.मैनपाट इलाके में कुछ ग्रामीण दूसरे गांव में ठहरे थे. 9 हाथियों के दल के कारण ग्रामीण दूसरे गांव में ठहरे हुए थे.

रायगढ़ के 6 गांव में हाथियों के दल ने किसानों के नुकसान की बात गलत है. किसानों की सब्जी और फसल को नुकसान पहुंचाने की बात भी सही नहीं है. वनमंत्री ने कहा कि यह सही नहीं है कि हाथियों की रहस्यमय मौत हो रही है. हाथियों की मौत का कारण प्राकृतिक है. डॉक्टर्स भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं.  मृत हाथी के दांत गायब होने का मामला भी गलत है. क्योंकि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार किए गए और हाथियों के दांत सुरक्षित रखे हुए हैं.

विधायक शिवरतन शर्मा ने हाथियों की संख्या पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि कितने हाथियों में ट्रेकिंग के लिए GPS लगे हैं? 306 हाथियों में से कितने हाथियों पर GPS लगाया गया है. जिन लोगों की मृत्य हुई, उनमें से कितनों को मुआवजा दिया?  

वन मंत्री ने जवाब दिया कि सिर्फ 6 हाथियों में GPS लगा हुआ है. जिन लोगों की मृत्यु हुई, उन सभी को मुआवजा दिया जा चुका है. हाथियों की मौत के सभी मामलों की जांच की जा रही है.

17:37 July 28

धर्मांतरण के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन धर्मांतरण के मुद्दे पर सदन में बहस हुई. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस मुद्देद को उठाया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुकमा के एसपी के पत्र का उल्लेख है. प्रदेश में एक हजार से अधिक मामले धर्मांतरण के है. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रोहिंग्या को बसाया जा रहा है. इस मसले पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने की मांग. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर धर्मांतरण को संरक्षण देने का आरोप लगाया. 

13:28 July 28

पूरे मामले में विपक्ष की भूमिका को लेकर सीएम बघेल ने तारीफ की

पूरे मामले में विपक्ष की भूमिका को लेकर सीएम बघेल ने तारीफ की. आज इससे पहले विपक्ष की भूमिका को लेकर अध्यक्ष महंत ने भी तारीफ की थी. विवाद सामने आने के बाद मुख्यमंत्री लगातार मंत्रियों और विधायकों से कर रहे थे बातचीत, दिल्ली से पीएल पुनिया ने कमान संभाली थी. सिंहदेव समर्थकों ने बृहस्पति सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. टीएस सिंहदेव विधानसभा पहुंच गए हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री का कहीं नाम नहीं है. सरकार की ओर से ये बयान आने के बाद खत्म हुई सिंहदेव की नाराजगी.

13:10 July 28

विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने बयान पर खेद जताया

विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने बयान पर खेद जताया. बृहस्पति सिंह ने कहा कि मैंने भावुक होकर बयान दे दिया था. इधर टीएस सिंहदेव ने कहा कि विवाद अब समाप्त हो गया है. 

12:53 July 28

टीएस सिंहदेव शासकीय आवास से विधानसभा के लिए हुए रवाना

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शासकीय आवास से विधानसभा के लिए हुए रवाना. विधानसभा से फोन आने की कही बात. किसका फोन आया है, इसका नहीं किया जिक्र.

12:47 July 28

टीएस सिंहदेव से मिलने रायपुर पहुंच रहे समर्थक

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर स्थित अपने शासकीय आवास में मौजूद हैं. इस दौरान समर्थकों के आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है. काफी संख्या में समर्थक 

टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंच रहे हैं.

11:50 July 28

कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित.

11:30 July 28

सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित

विपक्ष ने कहा कि प्रदेश में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है, इसलिए अभी सदन चलाना ठीक नहीं. टीएस सिंहदेव-बृहस्पति सिंह विवाद के बाद उत्पन्न स्थिति पर सदन में नोंकझोंक जारी. विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई.

11:24 July 28

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जताई नाराजगी

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही के फुटेज सोशल मीडिया में शेयर होने को लेकर नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसा नहीं होने की नसीहत दी. विपक्ष ने मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पर विधानसभा की कार्यवाही, उनके बयान वायरल होने का मामला उठाया और तत्काल इस विषय पर चर्चा कराने की मांग की. विपक्ष की ओर से बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने उठाया मुद्दा.

06:31 July 28

vidhansabha live page

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सदन में नहीं पहुंचे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details