रायपुर: मानसून ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. वहीं अगले 24 घंटे में मानसून मध्य अरब सागर के कुछ और भाग, महाराष्ट्र, तेलंगाना के शेष भाग, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर बंगाल की खाड़ी, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पूरा सिक्किम, उड़ीसा के कुछ और भाग, पश्चिम बंगाल के कुछ भाग तक पहुंचने की संभावना है. इसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश के एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून प्रवेश कर चुका है. वहीं राजधानी में भी गुरुवार को गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई है. बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. वहीं बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया था.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार दोपहर बाद मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी. वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को आगे बढ़ते हुए आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के साथ दक्षिण ओडिशा, बंगाल की खाड़ी की पश्चिम मध्य और उत्तरी क्षेत्र होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ पहुंचा, जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई.