रायपुर:छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार बदल रहा है. अब एक बार फिर राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश से एक बार फिर पारे में गिरावट होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके लिए विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा. खासकर सरगुजा संभाग में इसका असर होगा.
इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. वहीं मौसम विभाग की संभावना है कि 2 दिनों के बाद मौसम खुलने के साथ ही फिर से एक बार न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
पढ़े: राजधानी में शुष्क रहेगा मौसम, पेंड्रा में ठंड का असर
रायपुर के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो आज तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक है. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है.