छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं राज्य के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

WEATHER UPDATE
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 14, 2020, 11:27 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ का मौसम आज फिर एक बार बदल सकता है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश होने से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से बहुत अधिक मात्रा में नमी आ रही है. इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

तापमान में नहीं होगा विशेष परिवर्तन

वहीं एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. मौसम के इस बदलाव से प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

सूरजपुर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, बढ़ी किसानों की चिंता

बेमौसम बरसात से किसानों को हो रहा नुकसान

मौसम के इस बदलाव और बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. फसलें खेतों में पड़े-पड़े खराब हो रही हैं. जिससे किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिनों पहले आए आंधी-तूफान और झमाझम बारिश से कई मकानों के छप्पर उड़ गये थे. रास्तों में पेड़ गिर गये थे. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं एक दो स्थानों पर आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने तापमान सामान्य रहने की भी बात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details