छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन - द यूनिक वार प्रो रेसलिंग इवेंट

Pro wrestling tournament in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया गया है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से रेसलर रायपुर आए हुए हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए शासन द्वारा विश्व स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा है.

Pro wrestling tournament in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Oct 9, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 3:19 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग चैंपियनशिप के बाद अब इंडोर स्टेडियम में द यूनिक वार प्रो रेसलिंग इवेंट का आयोजन किया गया है. इवेंट में 18 रेसलर (पुरूष और महिला) , जिसमें 4 विदेशी रेसलर भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित प्रो रेसलिंग का आयोजन हो रहा (the unique war Pro Wrestling in raipur ).

छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार विभिन्न टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है. हाल ही में छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया है. यह टूर्नामेंट 6 अक्टूबर से शुरू हुआ है. वहीं यह टूर्नामेंट गांव , पंचायत , जिला स्तर पर खेला जा रहे हैं. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 जनवरी तक किया गया है.

कुछ दिन पहले विश्व स्तरीय बैडमिंटन और चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से सैकड़ों खिलाड़ी रायपुर पहुंचे थे. वहीं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के भी आखरी सेमीफाइनल और फाइनल मैच इस रायपुर में आयोजित किए गए थे. राज्य सरकार द्वारा लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए और युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details