रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान खत्म, महापौर प्रमोद दुबे ने पत्नी के साथ पोलिंग बूथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरा 9वां चुनाव हैं. मैंने आठ चुनाव लगातार जीते हैं, कोई हारा नहीं है.
कांग्रेस प्रत्याशी और महापौर प्रमोद दुबे ने किया मतदान उन्होंने कहा कि,'मैं इस वजह से चुनाव नहीं हारा कि, मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं महापौर हूं या किसी उच्च पद पर हूं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के लोगों के सींग निकल आते हैं. हम लोग सामान्य कार्यकर्ता हैं और यहीं हमारी पहचान है. उनसे सवाल किया गया कि अगर आप जीतकर आते हैं तो रायपुर लोगसभा क्षेत्र को लेकर आपकी क्या प्राथमिकताएं रहेगी'. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'लोगों से 10 प्राथमिकताएं पूछी जाएंगी'.
'रायपुर के लिए होना चाहिए विजन'
उन्होंने कहा कि, 'यह सवाल होना चाहिए कि रायपुर शहर के लिए विजन होना चाहिए'. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'उनके पास कोई विजन नहीं है. वहां फोटो की लड़ाई चल रही है कि, डॉक्टर रमन सिंह जी की फोटो है या नहीं, बृजमोहन अग्रवाल जी की फोटो है या नहीं'.
'जो कहा सो किया'
मैट्रो ट्रेन की बात को लेकर उन्होंने कहा कि, 'हम बुलेट ट्रेन जैसे सपने नहीं दिखाते, हमने जो कहा, वो किया. प्रमोद दुबे ने कहा कि, बीजेपी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी, उसमें से दो लोगों को भी लाकर सामने खड़ा किया कि, हमने इन्हें वोट दिया. हर बार नई चाल, नया चेहरा और नए चरित्र के साथ उतरने वालों की न चाल ठीक है, न चेहरा ठीक है और न चरित्र ठीक है'.