छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टीका लगाओ इनाम पाओ: रायपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के बदले मिले इनाम, खिले लोगों के चेहरे - रायपुर में टीका लगाओ इनाम पाओ

रायपुर में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in raipur ) कराने वाले लोगों को रविवार को इनाम दिए गए हैं. रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा (MLA Kuldeep Juneja) और महापौर एजाज ढेबर (Mayor Aijaz Dhebar ) कार्यक्रम में शामिल हुए.

Prizes distributed for corona vaccination
टीका लगाओ इनाम पाओ

By

Published : Jun 27, 2021, 9:59 PM IST

रायपुर:कोरोना टीकाकरण को लेकर जनप्रतिनिधि नई-नई पहल कर रहे हैं. शहीद हेमू कलाणी वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार को वैक्सीन लगाओ इनाम पाओ की स्कीम के तहत लकी ड्रॉ निकाला गया. रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा (Raipur North MLA Kuldeep Juneja ) और महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) के सामने लकी ड्रॉ निकाला गया. पहला इनाम मोवा निवासी मोहन सिंह राजपूत, दूसरा इनाम देवेंद्र नगर निवासी अवंतिका शर्मा और तीसरा इनाम सेक्टर 5 देवेंद्र नगर निवासी समीर पारख को दिया गया है.

रायपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के बदले मिले इनाम

कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए राजधानी में प्रयास किए जा रहे हैं. (Vaccination Awareness Campaign ) वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए इनाम तक घोषित किए गए थे. टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान में विदेशों की तर्ज में इनाम की घोषणा की गई थी.

वैक्सीनेशन के बदले इनाम

रायपुर में टीकाकरण जागरूकता महाअभियान, घर-घर पहुंचे महापौर

जल्द से जल्द हो वैक्सीनेशन

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि सरकार चाहती है सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगे. जन जागरूकता के लिए पार्षदों द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है. आम जनता से अपील है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगावाएं.

पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे

प्रथम पुरस्कार पाने वाले मोहन सिंह राजपूत ने कहा कि उन्हें पुरस्कार पाकर बहुत खुशी मिली है. मैं वैक्सीनेशन लगवाने आया था, लेकिन टीका लगवाने के बाद अपने घर कुकर लेकर जा रहा हूं. वैक्सीनेशन के प्रोत्साहन के लिए उपहार देने का कार्य सराहनीय है. सभी लोगों को वैक्सीनेशन लगवाना चाहिए.

21 वें दिन बम्पर प्राइज

पार्षद बंटी होरा ने बताया कि आज से उपहार वितरण शुरू कर दिया गया है. रोजाना 3 लोगों को उपहार दिए जाएंगे. जिसमें 5 किलो का एक प्रेशर कुकर, प्रेस, छतरी रेनकोट शामिल हैं. 21 दिनों तक वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की सूची बनाकर उनके नाम की पर्ची तैयार की जाएगी. फिर लकी ड्रॉ में पर्ची निकालकर बंपर प्राइज दिए जाएंगे. बम्पर प्राइज के तौर पर पहला इनाम एलईडी टीवी, दूसरा इनाम फ्रीज और तीसरा इनाम वॉशिंग मशीन के रूप में दिया जाएगा.

रायपुर में टीकाकरण जागरूकता महाअभियान

कोरोना को मात देने और वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैलाने राजधानी रायपुर में आज (रविवार) से टीकाकरण जागरूकता महाअभियान की शुरुआत की गई है. इस दौरान रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर (Raipur Municipal Corporation Mayor Ejaz Dhebar) समेत सभी अधिकारी और पार्षद घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. राजधानी के सभी 70 वार्डों में अभियान की शुरुआत हुई है.

दुर्ग के इस गांव में 18 प्लस आयु वर्ग का हुआ शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन

प्रदेश की 25 फीसदी आबादी को लग चुका टीका

25 जून तक प्रदेश की 84 लाख 78 हजार आबादी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. यह कुल आबादी का 25 फीसदी है. यह देश के औसत से 6 फीसदी ज्यादा है. देश की 19 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में 25 फीसदी लोग टीका लगवा चुके हैं. कोरोना वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ ने कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. छत्तीसगढ़ ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है.

पिछले पांच दिन में 7.71 लाख लोगों को लगा टीका

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in chhattisgarh) जारी है. प्रदेश में पिछले दो दिन से हर दिन 2-2 लाख लोग को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वहीं पिछले पांच दिन में ही 7.71 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में 21 जून को 91 हजार 172, 22 जून को 1 लाख 9 हजार, 23 जून को 1 लाख 58 हजार, 24 जून को 2 लाख 10 हजार और 25 जून को 2 लाख 1 हजार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details