रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रविवार को समापन हुआ. इसमें भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को 4 कैटेगरी में सम्मानित किया गया. विवाह एवं अन्य संस्कार में छत्तीसगढ़ को पहला पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ के गौर माड़िया नृत्य को यह पुरस्कार दिया गया.
National Tribal Dance Festival : विवाह एवं अन्य संस्कार कैटेगरी में छत्तीसगढ़ ने जीता पहला पुरस्कार - national tribal dance festival prize
आयोजन में 25 राज्य, 3 केंद्र शासित प्रदेश और 6 देश के कलाकारों ने हिस्सा लिया. कुल 2500 कलाकारों ने शिरकत किए.
छत्तीसगढ़ गौर माड़िया नृत्य को पुरस्कार दिया गया
द्वितीय पुरस्कार झारखंड के दमकर नृत्य को मिला. तीसरा संयुक्त पुरस्कार लद्दाख और सिक्किम को दिया गया. इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार से हिमाचल प्रदेश को सम्मानित किया गया.
इस आयोजन में 25 राज्य, 3 केंद्र शासित प्रदेश और 6 देश के कलाकारों ने हिस्सा लिया. कुल 2500 कलाकारों ने शिरकत किए.
Last Updated : Dec 29, 2019, 10:24 PM IST