छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने झीरम शहीदों को दी श्रद्धांजलि - झीरम नक्सली कांड

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बस्तर पहुंची हैं. प्रियंका गांधी भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुई. इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने लालबाग में बनाए गए झीरम घाटी स्मारक पर माल्यार्पण कर झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Priyanka Gandhi tribute to Jhiram martyrs
प्रियंका गांधी वाड्रा ने झीरम शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 13, 2023, 3:06 PM IST

रायपुर/बस्तर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बस्तर दौरे पर हैं. बस्तर के लालबाग मैदान में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं हैं. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर पहुंचे और यहां सबसे पहले बस्तर की कुलदेवी मां दंतेश्वरी का दर्शन किया. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लालबाग में बनाए गए झीरम घाटी स्मारक घटना पर पहुंचकर शहीद हुए कांग्रेसी और पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

क्या है झीरम कांड:बस्तर की झीरम घाटी में 9 साल पहले 25 मई 2013 को सबसे बड़ा नरसंहार हुआ था. झीरम नक्सली कांड में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूरी लीडरशिप खत्म हो गई. 25 मई 2013 को कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेते हुए दरभा घाटी के झीरम पहुंचे थे. तभी नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें:Bharose ka sammelan: बस्तरवासियों को भूपेश बघेल दे रहे 129 करोड़ की सौगात

रक्तरंजित हो गई थी झीरम घाटी: जैसे ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का काफिला झीरम घाटी में पहुंचा. घात लगाए नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में कांग्रेस नेताओं और उनके सुरक्षा गार्ड को संभलने का मौका तक नहीं मिला. नक्सलियों ने कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को खोजकर गोली मारी. उसके बाद नक्सलियों ने एक एक कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था.

झीरम कांड से खत्म हुई कांग्रेस की टॉप लीडरशिप:इस हमले में महेंद्र कर्मा के अलावा तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उदय मुदलियार समेत कांग्रेस के 29 नेताओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. इलाज के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की भी जान चली गई. कुल मिलाकर इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूरी लीडरशिप तबाह हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details