रायपुर/बस्तर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बस्तर दौरे पर हैं. बस्तर के लालबाग मैदान में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं हैं. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर पहुंचे और यहां सबसे पहले बस्तर की कुलदेवी मां दंतेश्वरी का दर्शन किया. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लालबाग में बनाए गए झीरम घाटी स्मारक घटना पर पहुंचकर शहीद हुए कांग्रेसी और पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
क्या है झीरम कांड:बस्तर की झीरम घाटी में 9 साल पहले 25 मई 2013 को सबसे बड़ा नरसंहार हुआ था. झीरम नक्सली कांड में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूरी लीडरशिप खत्म हो गई. 25 मई 2013 को कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेते हुए दरभा घाटी के झीरम पहुंचे थे. तभी नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया.