रायपुर: जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में कार्यक्रम में प्रियंका गांधी शामिल हुई. कार्यक्रम में अबूझमाड़ से आई महिला स्व सहायता समूह के कामों की प्रियंका ने जमकर तारीफ की. प्रियंका गांधी को अबूझमाड़ से आई एक महिला मानमती ने बताया कि "उनके समूह में 90 महिलाओं ने 1 साल में 15 लाख से भी अधिक की आय की है." ये सुनकर प्रियंका ने महिला को गले लगा लिया और कहा कि आप लोगों का समूह अच्छा काम कर रहा है.
गोठान की महिलाएं ऐसे करती हैं काम:नारायणपुर जिला के कोचवाही गांव के गोठान की ये महिलाएं फूड प्रोसेसिंग यूनिट, गोबर पेंट और पेवर ब्लॉक के निर्माण से जुड़ कर खुद को मजबूत कर रही हैं. फूड प्रोसेसिंग यूनिट में कुल 90 महिलाएं काम करती है. ये महिलाएं कोदो चावल, ब्लैक राइस, ब्राउन राइस, रेड राइस की प्रोसेसिंग के अलावा 5 तरह के कुकीज से बिस्किट तैयार कर रही हैं. इसमें मिलेट्स से संबंधित कोदो, कुटकी, महुआ, गुड़, रागी, इमली का बिस्किट शामिल है. इसके साथ ही इस मल्टिएक्टिविटी सेंटर में रागी का आटा, तिखुर पाउडर, शहद, प्रोसेस्ड पोहा, मशरूम उत्पादन भी निर्मित किया जाता है.