छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों में फीस लेने पर रोक - छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों की फीस मांफ

राज्य सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति में निजी स्कूल की फीस माफ करने के निर्देश जारी किए है.

Private schools will not be charged fees in lockdown in Raipur
निजी स्कूलों में नहीं होगी फीस वसुली

By

Published : Apr 9, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 3:32 PM IST

रायपुर:देश में लॉकडाउन होने के बाद सभी लोगों के काम रुक गए हैं. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निजी स्कूल पालकों से फीस वसूली नहीं करें, ये सुनिश्चित किया जाए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी निजी स्कूलों द्वारा लॉकडाउन के दौरान फीस वसूली पर रोक लगा दी गई है. लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में निजी स्कूलों को फीस वसूली स्थगित करने का आदेश जारी किया है. संचालक लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निजी स्कूल पालकों की परेशानियों को देखते हुए फीस फिलहाल नहीं लें.

निजी स्कूलों की फीस माफ

जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि 'राज्य शासन को ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कई प्राइवेट स्कूल्स लॉकडाउन की अवधि में भी स्कूल फीस जमा करने संबंधी संदेश पालकों को लगातर भेज रहे हैं. लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फीस भुगतान के लिए दबाव डालना उचित नहीं है. संचालक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने सभी अधीनस्थ कार्यालयों और शालाओं को अवगत कराने और इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.'

Last Updated : Apr 9, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details