रायपुर:देश में लॉकडाउन होने के बाद सभी लोगों के काम रुक गए हैं. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निजी स्कूल पालकों से फीस वसूली नहीं करें, ये सुनिश्चित किया जाए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी निजी स्कूलों द्वारा लॉकडाउन के दौरान फीस वसूली पर रोक लगा दी गई है. लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में निजी स्कूलों को फीस वसूली स्थगित करने का आदेश जारी किया है. संचालक लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निजी स्कूल पालकों की परेशानियों को देखते हुए फीस फिलहाल नहीं लें.