छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों ने कहा बिना फीस जमा किए नहीं होगा जनरल प्रमोशन - All the students except board examination will get general promotion

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने तय किया है कि जो स्टूडेंट्स स्कूल की पूरी फीस जमा नहीं करेंगे, उन्हें अगली क्लास में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा. जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने ये आदेश जारी किया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.

General promotion will not be done without depositing fees
फीस जमा किए बिना नहीं होगा जनरल प्रमोशन

By

Published : Mar 25, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 11:51 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया है कि जो विद्यार्थी फीस जमा नहीं करेंगे, उन्हें अगली क्लास के लिए जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा. बुधवार को निजी स्कूल एसोसिएशन ने रायपुर के जेडी डागा स्कूल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली थी. इस बैठक में 17 जिले के पदाधिकारी शामिल हुए. दरअसल छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगले क्लास में प्रमोशन देने का आदेश दिया है, जिस पर निजी स्कूल एसोसिएशन ने अड़ंगा लगा दिया है. निजी स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि जिन विद्यार्थियों ने स्कूल की फीस नहीं दी है, उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसी बात पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी.

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं छोड़ सभी विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

निजी स्कूलों की दलील

बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि जिन विद्यार्थियों ने स्कूल की फीस नहीं दी है और उसका कोई जायज कारण भी नहीं बताया है, उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा. ऐसे विद्यार्थियों को टीसी और मार्क्सशीट भी जारी नहीं की जाएगी. निजी स्कूल बिना टीसी और मार्क्सशीट के किसी विद्यार्थी को एडमिशन भी नहीं देंगे. प्रदेश में से 2 लाख विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने स्कूल फीस नहीं दी है.


छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार से रियायतों की मांग की

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार से कई रियायतें भी मांगी हैं. एसोसिएशन का कहना है कि स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ किया जाए और सभी निजी स्कूलों की मान्यता 1 वर्ष आगे बढ़ाई जाए. कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद जल्द से जल्द स्कूल खोलने का आग्रह भी किया है.

कोरोना पर सख्त फैसला: स्कूल,कॉलेज और आंगनबाड़ी लॉक

छत्तीसगढ़ सरकार का आदेश

राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा जनरल प्रमोशन

प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी और सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ही लेगा. इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा.

छत्तीसगढ़ में आगामी आदेश तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक

आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर होगा लागू

ये आदेश राज्य और केन्द्र के सरकारी स्कूल और सभी निजी स्कूलों पर लागू होगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने रविवार देर शाम ये आदेश महानदी भवन से जारी किया.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में स्कूल-कॉलेज बंद

इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, ITI और कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान भी होंगे बंद

प्रदेश के सभी सरकारी और निजी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, तकनीकी शिक्षा, ITI और कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य शासन ने सभी प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्य को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए.

कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित छात्र भी बोर्ड परीक्षा दे पाएंगे. बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने आइसोलेशन रूम बनाने का निर्देश दिया है.

हर केंद्र में बनाया जा रहा आइसोलेशन रूम

कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स अलग से आइसोलेशन रूम में बैठकर परीक्षा देंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 6700 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. इन सभी केंद्रों में आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. परीक्षा के दौरान कोविड-19 का पालन कराने की जिम्मेदारी केंद्र प्रभारियों को दी गई है.

7 लाख 54 हजार छात्र देंगे परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस सत्र में प्रदेश के 6700 परीक्षा केंद्रों में कुल 7 लाख 54 हजार छात्र परीक्षा देंगे. 10वीं बोर्ड परीक्षा के 4 लाख 67 हजार और 12वीं के 2 लाख 87 हजार छात्र परीक्षा देंगे.

Last Updated : Mar 25, 2021, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details