रायपुर: छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया है कि जो विद्यार्थी फीस जमा नहीं करेंगे, उन्हें अगली क्लास के लिए जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा. बुधवार को निजी स्कूल एसोसिएशन ने रायपुर के जेडी डागा स्कूल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली थी. इस बैठक में 17 जिले के पदाधिकारी शामिल हुए. दरअसल छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगले क्लास में प्रमोशन देने का आदेश दिया है, जिस पर निजी स्कूल एसोसिएशन ने अड़ंगा लगा दिया है. निजी स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि जिन विद्यार्थियों ने स्कूल की फीस नहीं दी है, उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसी बात पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी.
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं छोड़ सभी विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन
निजी स्कूलों की दलील
बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि जिन विद्यार्थियों ने स्कूल की फीस नहीं दी है और उसका कोई जायज कारण भी नहीं बताया है, उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा. ऐसे विद्यार्थियों को टीसी और मार्क्सशीट भी जारी नहीं की जाएगी. निजी स्कूल बिना टीसी और मार्क्सशीट के किसी विद्यार्थी को एडमिशन भी नहीं देंगे. प्रदेश में से 2 लाख विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने स्कूल फीस नहीं दी है.
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार से रियायतों की मांग की
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार से कई रियायतें भी मांगी हैं. एसोसिएशन का कहना है कि स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ किया जाए और सभी निजी स्कूलों की मान्यता 1 वर्ष आगे बढ़ाई जाए. कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद जल्द से जल्द स्कूल खोलने का आग्रह भी किया है.
कोरोना पर सख्त फैसला: स्कूल,कॉलेज और आंगनबाड़ी लॉक
छत्तीसगढ़ सरकार का आदेश
राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा जनरल प्रमोशन
प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी और सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ही लेगा. इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा.
छत्तीसगढ़ में आगामी आदेश तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक
आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर होगा लागू