रायपुर: जिले के एक निजी स्कूल में 12 मार्च को 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद आमानाका पुलिस ने घटना के दूसरे दिन दुष्कर्म के मामले में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस दुष्कर्म के मामले को लेकर ब्लू बर्ड संस्था आगे आई है. संस्था का कहना है कि निजी स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद सरकार ने अब तक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है. संस्था की अध्यक्ष का कहना है कि कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
4 साल की बच्ची से रेप का मामला, स्कूल पर कार्रवाई की मांग - rape in raipur
एक निजी स्कूल में 12 मार्च को 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद आमानाका पुलिस ने घटना के दूसरे दिन दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी नाबालिग है. इस मामले में ब्लू बर्ड संस्था ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ब्लू बर्ड संस्था के अध्यक्ष शिवानी सिंह कहना है कि परिजनों ने थाने में शिकायत की थी और घटना के दूसरे दिन पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया था. संस्था का मानना है कि अब तक स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वहीं पहले भी इस स्कूल में बच्चों को सिरपुर पिकनिक पर ले जाया गया था. जहां पर मौज मस्ती करते हुए 2 बच्चों की जान चली गई थी. उस समय भी निजी स्कूल ने मुआवजा राशि के नाम पर मृतक बच्चे के परिजनों को 16-16 लाख रुपए देकर अपनी चुप्पी साध ली थी. इस मामले में भी स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.