रायपुर : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा (health facilities in chhattisgarh) के लिए मीलों सफर कर शहर जाना पड़ता है. गंभीर बीमारी होने पर उन्हें शहर में रहकर ही इलाज कराना पड़ता है. इससे ग्रामीणों पर आर्थिक और मानसिक बोझ बढ़ने लगता है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं (health facilities in rural areas) को बेहतर करने के लिए निजी क्षेत्र का सहयोग लेने के निर्देश दिए हैं.अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइवेट अस्पताल (private hospital) बनाए जाएंगे. ग्रामीणों को गांव में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिल सकेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध हो सके, इसके लिए सभी शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए निजी क्षेत्र से सहयोग लिया जाएगा. ग्रामीण अस्पतालों के निर्माण के लिए निजी क्षेत्रों को राज्य सरकार अनुदान भी देगी. ये अनुदान सेवा क्षेत्र के उद्योगों को दिए जा रहे अनुदान के तहत होगा. सीएम बघेल ने उद्योग विभाग को 10 दिनों में इसकी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए बनाया जाएगा जिलावार प्लान