छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सेंट्रल जेल से एक कैदी ने की भागने की कोशिश, 45 फीट ऊंची दीवार कर लिया था पार - जेल प्रहरियों ने पकड़ा

रायपुर स्थित सेंट्रल जेल से एक कैदी ने भागने की कोशिश की, लेकिन जेल प्रहरियों ने उसे धर दबोचा. जानकारी के मुताबिक कैदी 45 फीट ऊंची पहली दीवार को पार कर लिया था, जब वो दूसरी दीवार को पार कर रहा था, तभी जेल प्रहरियों ने कैदी को पकड़ लिया.

prisoner-of-raipur-central-jail-tried-to-escape-by-jumping-45-feet-high-wall
सेंट्रल जेल से एक कैदी ने की भागने की कोशिश

By

Published : Aug 10, 2020, 4:34 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 12:49 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल में कैदी के भागने की कोशिश से हड़कंप मच गया. इस जेल से एक कैदी ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा. कैदी के हौसले इतने बुलंद थे कि वह जेल की पहली दीवार को लांघने में कामयाब रहा, लेकिन वह दूसरी दीवार को नहीं लांघ सका. इसी बीच जेल प्रहरियों की नजर कैदी पर पड़ी और उन्होंने उसे धर दबोचा.

सेंट्रल जेल से एक कैदी ने की भागने की कोशिश

सेंट्रल जेल बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, अबतक 60 से ज्यादा लोग संक्रमित

जानकारी के मुताबिक, भागने की कोशिश करने वाले कैदी का नाम मनीष कुशवाहा है, जो सेंट्रल जेल की ऊंची दीवारों को पार करने में कामयाब रहा. उसने यह दीवार कपड़े की रस्सी और लोहे की रॉड का हुक बनाकर पार किया. हालांकि दूसरी ओर आखिरी दीवार पार करने से पहले शाम हो चुकी थी. इसी बीच जेल प्रहरियों ने विचाराधीन बंदियों की गिनती शुरू की. इस दौरान एक कैदी कम मिला.

जेल में बंद भाइयों ने बहनों से की वीडियो कॉलिंग पर बात, आंखों से छलके आंसू

कैदी ने सेंट्रल जेल से भागने की कोशिश की

जेल प्रहरियों ने फौरन उसकी खोजबीन की, लेकिन परिसर में वो नहीं मिला. इसके बाद जेल प्रहरियों ने फौरन दीवार के दूसरी ओर रुख किया. यह कैदी नए जेल के नवीन अष्टकोण की 45 फीट ऊंची दीवार पार कर दूसरी दीवार की ओर दिखाई दिया, जिसके बाद जेल प्रहरियों ने उसे धर दबोचा. सूत्रों के अनुसार घटना 7 अगस्त की बताई जा रही है. इसके पहले भी एक कैदी ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन वो भी पकड़ा गया था.

Last Updated : Aug 10, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details