छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव निकला रायपुर सेंट्रल जेल का कैदी, मचा हड़कंप - prisoner infected

हत्या के आरोप में सजा काट रहे रायपुर सेंट्रेल जेल का कैदी कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर संक्रमित कैदी को अलग सेल में रखा गया है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jul 6, 2021, 4:28 PM IST

रायपुर: रायपुर सेंट्रल जेल (Central Jail) में एक कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आई है. कैदी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जेल में हड़कंप मच गया है. सेंट्रल जेल अस्पताल के जिस वार्ड में कैदी का इलाज चल रहा था. उस वार्ड नंबर 10 को जेल प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है. बीते कई दिनों से कैदी बीमार था. 2 जुलाई को उसकी जांच कराई गई जिसके बाद रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

रायपुर सेंट्रल जेल

रायपुर : योग दिवस की तैयारियां पूरी, सेंट्रल जेल एक साथ 3 हजार लोग करेंगे योग

जेल में मचा हड़कंप

कैदी के कोरोना संक्रमित (corona positive) पाए जाने के बाद जेल में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने जेल के अस्पताल के वार्ड नम्बर 10 को पूरी तरह से सील कर दिया है. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, कैदी का उपचार वार्ड 10 में चल रहा था. कैदी को रोजाना पिछले एक सप्ताह से मेकाहारा उपचार के लिए ले जाया जा रहा था. उपचार के बाद कैदी को वार्ड नम्बर 10 में रखा जा रहा था.

कैदी को रखा जाएगा अलग सेल में -जेल अधीक्षक

रायपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया कि, कैदी हत्या के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. इसी बीच वह बीमार हो गया. जब उसकी परेशानी ज्यादा बढ़ गई तो जेल प्रशासन ने जांच करवाया जिसमें कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसलिए अब जेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमित कैदी को अलग सेल में रखने का फैसला लिया है. ताकि अन्य कैदियों में कोरोना महामारी न फैल सके.

रायपुर केंद्रीय जेल (Raipur Central Jail) से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी से अब तक जेल में 21 कैदी कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं तीन कैदियों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details