बांसवाड़ा/रायपुर: शराब की मांग कर रहे एक कैदी की मौत हो गई. कैदी जेल में मारपीट के केस में बंद था. उसने शराब की मांग में खाना पीना छोड़ दिया था. लगातार 11 दिन खाना नहीं खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले की जांच की जा रही है.
कैदी नीरू निवासी ग्राम जाबूड़ी को पिता से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे शराब पीने की लत थी. शराब की मांग को लेकर ही भूख हड़ताल पर बैठ गया था. जिसके बाद उदयपुर में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
सदर थाना अधिकारी पुनाराम जाट (Sadar Police Station Officer Punaram Jatt) ने बताया कि साल 2011 में जांबूढ़ी निवासी नीरू ने अपने पिता के साथ मारपीट की. इस मामले में उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद फिर वह दोबारा कभी कोर्ट में हाजिर ही नहीं हुआ. ऐसे में कोर्ट ने उसका स्थाई वारंट जारी किया. इस पर सदर थाना पुलिस ने 6 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे फिर से जेल भेजने के आदेश दे दिए थे.
शराब की मांग पर छोड़ दिया था खाना
बांसवाड़ा जिला जेल जेलर मान सिंह ने बताया कि नीरू की तबीयत बिगड़ने पर उसे 17 अक्टूबर को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उससे पहले जेल में ही इलाज चल रहा था. इधर जेल सूत्रों का कहना है कि उसने शराब नहीं मिलने के कारण खाना पीना छोड़ दिया था. तबीयत बिगड़ने पर 19 अक्टूबर को नीरू को बांसवाड़ा से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया था.