रायपुर: बस्तर में बढ़ रहे धर्मांतरण की शिकायत (Complaint of Conversion) को लेकर प्रमुख पुजारी और मांझियों के साथ राजकुमार कमल भंजदेव ( Prince Kamal Bhanjdev ) राजभवन पहुंचे. इस दौरान राजकुमार कमल भंजदेव ने राज्यपाल अनुसइया उइके (Governor Anusaiah Uike) से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं. लोगों को उनके मूल देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका जा रहा है. बस्तरवासियों ने अपनी संस्कृति और परम्परा का बचाव करने के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई. वहीं मांझियों ने बस्तर में धर्मांतरण (Conversion in Bastar) पर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:खदानों से कोयले का उत्पादन बढ़ा, लेकिन पावर प्लांट में सिर्फ 2 दिन का कोयला बचा
संस्कृति और परंपरा को बचाने की मांग
बस्तर महाराज कमल भंजदेव ने राज्यपाल को बताया कि, बस्तर क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं. बस्तर के लोगों को उनके मूल देवी देवताओं की पूजा करने से रोका जा रहा है. आज हम बस्तर वासी अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए आप से मदद मांगने आए हैं.