छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोराना का खतरा: आज जनता कर्फ्यू, आपात सेवाओं को छोड़ हर जगह स्वैच्छिक बंदी - 'जनता कर्फ्यू' का देशवासियों का आह्वान

वैश्विक महामारी 'कोरोना वायरस' का फैलाव रोकने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'जनता कर्फ्यू' का देशवासियों का आह्वान किया है. छत्तीसगढ़ में भी भीड़-भाड़ वाले जगहों को सील कर दिया गया है.

prime-minister-narendra-modi-called-for-public-curfew
आपात सेवाओं को छोड़ सब बंद

By

Published : Mar 22, 2020, 6:29 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 7:18 AM IST

रायपुर:वैश्विक महामारी 'कोरोना वायरस' का फैलाव रोकने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'जनता कर्फ्यू' का देशवासियों का आह्वान किया है. इस क्रम में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया गया है. जनता कर्फ्यू के कारण शॉपिंग मॉल, शॉपिंग सेंटर्स, दुकानें बंद रहने का अनुमान है. हालांकि इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी.

जनता कर्फ्यू के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. हर जिले में लोगों से कोरोना वायरस के महामारी से बचने के लिए अपील की गई है, जिससे लोग कोरोना से से सतर्क रहें. हर जिले में शहरों को सील कर दिया गया है. साथ ही जनता को घर से न निकलने की अपील की गई है.

व्‍यावसायिक संस्‍थानों ने किया समर्थन

देश के लगभग हर राज्‍य में शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा. राजनीतिक दलों, व्यावसायिक संस्थानों, यूनियनों का समर्थन है. पीएम की इस पहल का विभिन्‍न राजनीतिक दलों के अलावा व्‍यावसायिक संस्‍थानों और यूनियनों ने समर्थन किया है. देश के अलग-अलग हिस्‍सों में आपात सेवाओं को छोड़कर कमोबेश बंद की स्थिति रहेगी. साथ ही पीएम मोदी ने शाम को 5 बजे इस बीमारी से लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्सों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों के समर्थन में बालकनी और खिड़कियों के पास खड़े होकर ताली, थाली या घंटी बजाने की भी अपील की है.

जनता कर्फ्यू के नियमों का पालन करना अनिवार्य

इस बीमारी के वायरस के लिए अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है और इसके रोकथाम के लिए एक ही उपाय है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाए रखी जा सके ताकि इसका वायरस दूसरे लोगों तक न पहुंचे. जनता कर्फ्यू के दौरान आम नागरिकों को भी अपने कर्तव्य का पालन करना होगा.

Last Updated : Mar 22, 2020, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details