छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम - PETROL DIESEL RATE UPDATE

पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel) की कीमतों (Prices) में आज फिर बढ़ोतरी हुई है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े(Petrol diesel price hiked) हैं. जानिये आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम...

PETROL DIESEL RATE UPDATE
पेट्रोल-डीजल का दाम

By

Published : Oct 22, 2021, 7:17 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) सहित कई जिलों व शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमत में आज फिर इजाफा हुआ है. देश के कई राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. ऐसे में बीते दिन राजधानी रायपुर में आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत 103.95 (+0.34)रुपये प्रति लीटर थी, जो कि आज बढ़कर 104.62 (+0.67)रुपये प्रति लीटर हो गई है. तो वहीं, डीजल की कीमत बीते दिन 102.55 (+0.37)रुपये प्रति लीटर थी, जो कि आज बढ़कर 103.30 (+0.75)रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Price of petrol and diesel) में बदलाव नजर आये हैं.

SP और IG के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे CM भूपेश

आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत...

राज्य/शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 106.89 (+0.35) 95.63 (+0.35)
मुंबई 112.74 (+0.33) 103.60 (+0.38)
कोलकाता 107.07 (+0.34) 98.35 (+0.35)
अमृतसर 108.56 (+0.34) 98.40 (+0.35)
आगरा 103.58 (+0.34) 95.79 (+0.35)
भोपाल 115.50 (+0.37) 104.86 (+0.38)
गुवाहाटी 102.82 (+0.71) 95.35 (+0.74)
पटना 110.40 (+0.40) 102.18 (+0.36)

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम...

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर110.28 (+0.36)101.21 (+0.37)
दंतेवाड़ा108.19 (+0.67)106.85 (+0.75)
जगदलपुर107.40 (+0.67)106.07 (+0.75)
नारायणपुर107.40 (+0.67)105.67 (+0.75)
जशपुर106.49 (+0.67)105.16 (+0.74)
कांकेर105.83 (+0.67)104.50 (+0.75)
अंबिकापुर105.73 (+0.67)104.42 (+0.75)
कवर्धा105.58 (+0.67)104.26 (+0.75)
रायगढ़105.57 (+0.67)104.25 (+0.75)
सूरजपुर105.56 (+0.67)104.25 (+0.75)
राजनांदगांव105.39 (+0.67)104.07 (+0.75)
धमतरी105.23 (+0.67)103.91 (+0.75)
बिलासपुर105.30 (+0.67)103.99 (+0.75)
दुर्ग104.93 (+0.67)103.61 (+0.75)
महासमुंद104.86 (+0.67)103.54 (+0.75)
रायपुर104.62 (+0.67)103.30 (+0.75)

ABOUT THE AUTHOR

...view details