छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर - Petrol prices in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल (petrol diesel prices in Chhattisgarh) के दामों में आग लगी हुई है. बस्तर संभाग के 4 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं. प्रदेश में दो दिनों पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ने के बाद आज स्थिर है.
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम
By
Published : Jul 9, 2021, 9:25 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है. गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे. इस दिन पेट्रोल की कीमतों में (petrol price in Chhattisgarh) 34 से 37 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई थी. डीजल के दाम भी बढ़े थे. डीजल के दाम भी 9 से 10 पैसे बढ़े थे. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 103.75 रुपये/प्रति लीटर है. वहीं दंतेवाड़ा में डीजल के दाम सबसे ज्यादा 100.19 रुपये/लीटर तक पहुंच गया है. जगदलपुर में पेट्रोल 101.17रुपए/लीटर और डीजल 99.48 रुपये/लीटर है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 98.64रुपये/प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.97रुपये प्रतिलीटर है.
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध
महंगाई के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है. महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस साइकिल रैली निकालेगी. साइकिल रैली के जरिए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों के कारण बढ़ी महंगाई पर नाराजगी जाहिर की जाएगी.