छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jul 17, 2021, 8:21 AM IST

ETV Bharat / state

आज भी छत्तीसगढ़ में बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर में रेट ?

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम में आज फिर से बढ़ोतरी हुई है. आज 31 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल में प्रति लीटर दर्ज की गई है. वहीं आम लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से हलाकान हैं.

Petrol and diesel prices increased in Chhattisgarh even today
आज भी छत्तीसगढ़ में बढ़े पेट्रोल के दाम

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम में आज 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल के दाम 33 से 34 पैसे बढ़ गए थे. डीजल 16 से 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ा था. हालांकि आज डीजल का दाम स्थिर है. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 105.07 रुपये/प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में डीजल के दाम सबसे ज्यादा 100.46 रुपये/लीटर तक पहुंच गया है. जगदलपुर में पेट्रोल 102.39रुपए/लीटर और डीजल 99.75 रुपये/लीटर है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 99.86 रुपये/प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.23रुपये प्रतिलीटर है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान टूटी बैलगाड़ी, नीचे गिर कांग्रेस कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)डीजल (रुपये प्रति लीटर)
बीजापुर105.0795.12
दंतेवाड़ा103.11100.46
जगदलपुर102.3999.75
नारायणपुर102.0399.39
जशपुर101.4798.83
कांकेर100.9698.33
अंबिकापुर100.7898.15
कवर्धा100.7498.11
रायगढ़100.6398.00
सूरजपुर100.6398.00
राजनांदगांव100.5797.93
धमतरी100.4297.79
बिलासपुर100.3997.76
दुर्ग100.1597.52
महासमुंद100.0897.45
रायपुर99.8697.23

ABOUT THE AUTHOR

...view details