रायपुर: राज्य सरकार की नई गाइड लाइन ने जमीन के दामों को 30 फीसदी तक की कमी कर दी है. सरकार के इस आदेश का सीधा असर नगर निगम रायपुर की दुकानों पर देखने को मिल रहा है. नए दिशा- निर्देश के बाद जवाहर बाजार की दुकानों के रेट कम हो गए हैं.
दुकानों के दाम के दाम घटे
पहले की गाइड लाइन के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर की दुकानों का बेस रेट 56 लाख रुपए था. नई गाइड लाइन आने के बाद दुकानों के दाम 12 लाख रुपए से घटकर 44 लाख रुपए (अनुमानित) हो गए हैं. वहीं दुकानों से हर महीने लिया जाने वाला किराया भी अब कम होगा.