छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राज्य सरकार की नई गाइड लाइन से घटे दुकानों के दाम - रायपुर

राज्य सरकार की नई गाइड लाइन आने से जमीन और दुकानों के रेट पर असर पड़ा है. दुकानों से हर महीने लिया जाने वाला किराया भी कम हुआ है.

महापौर प्रमोद दुबे

By

Published : Aug 6, 2019, 3:28 PM IST

रायपुर: राज्य सरकार की नई गाइड लाइन ने जमीन के दामों को 30 फीसदी तक की कमी कर दी है. सरकार के इस आदेश का सीधा असर नगर निगम रायपुर की दुकानों पर देखने को मिल रहा है. नए दिशा- निर्देश के बाद जवाहर बाजार की दुकानों के रेट कम हो गए हैं.

नई गाइड लाइन के बाद दुकानों के दाम कम हुए हैं

दुकानों के दाम के दाम घटे

पहले की गाइड लाइन के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर की दुकानों का बेस रेट 56 लाख रुपए था. नई गाइड लाइन आने के बाद दुकानों के दाम 12 लाख रुपए से घटकर 44 लाख रुपए (अनुमानित) हो गए हैं. वहीं दुकानों से हर महीने लिया जाने वाला किराया भी अब कम होगा.

पढ़ें : रायपुर : कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी कर रही आधा काम !

अब आम नागरिक भी दुकान लेने के लिए सक्षम

महापौर प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'नई गाइड लाइन के बाद दुकानों के दाम कम हुए हैं, साथ ही नगर निगम की दूसरी दुकानों के दामों में भी कमी आई है. जो दुकानें ज्यादा रेट के कारण खाली पड़ी थीं, अब आम नागरिक, बेरोजगार शिक्षित युवा भी इन्हें खरीदने में सक्षम हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details