छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज राजधानी में क्या है फल-सब्जी और राशन की कीमत

जानें आज राजधानी में क्या हैं सब्जी, फल और राशन का दाम

By

Published : Apr 21, 2020, 12:34 PM IST

groceries Price in raipur
फल, सब्जी और राशन के दाम

रायपुर: राजधानी में आज सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. वहीं फलों के भाव सोमवार के मुकाबले कुछ बढ़े हैं. राशन की अगर बात करें तो शक्कर, चना दाल के भाव सामान्य हैं और तेल के भाव भी कम हुए हैं.

देखिए पूरी लिस्ट : -

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
टमाटर 20
फूल गोभी 40
बैंगन 25
करेला 40
पत्तागोभी 20
लौकी-कद्दू 20
कुंदरू 20
शिमला मिर्च 40
बरबट्‌टी 60
सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
भिंडी 30
सेमी-बींस 40
अदरक 100
हरी मिर्च 40
पत्तीदार सब्जी 20
कटहल 40
धनिया पत्ती 100
गांठगोभी 40
खीरा-ककड़ी 25
सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
अरबी कोचई 50
मुनगा 60
लहसुन 120
प्याज 25
आलू 25
तरोई 40
खरबूज 30
जिमीकांदा 50
नींबू 10(3 नग)
फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
कच्चा केला 30
पका केला 50
पका पपीता 40
खरबूज 30
अनाज दाम (प्रति किलो)
चावल (एचएमटी) 35-40
राहर दाल 110-120
चना दाल 100-120
गेहूं 30-35
शक्कर 40
सोयाबीन तेल 100-120
सरसो तेल 120-130

ABOUT THE AUTHOR

...view details