छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Special: स्थिर नहीं हैं सिलेंडर के दाम, सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा - Commercial cylinder prices reduced

पिछले 4 महीनों की बात की जाए तो बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों के दाम में भारी कमी आई है, मार्च में 881 रूपए में मिलने वाला एलपीजी गैस सिलेंडर जून में 658 रूपए में मिल रहा है, इस तरह से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के ग्राहकों को सिलेंडर 18 रूपए ज्यादा में मिल रहा रहे हैं. भारत सरकार रसोई गैस कनेक्शन पर एक साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. इस बीच सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में हुए इजाफे ने किचन का बजट और बढ़ा दिया है.

price-of-lpg-gas-cylinders-has-Unstable
स्थिर नहीं हैं सिलेंडरों के दाम

By

Published : Jul 5, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 11:45 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ रहा है, इस दौरान बढ़ रही महंगाई लोगों के जीवन को कठिन बना रही है. पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों ने इतिहास रचा है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस का प्रभाव LPG सिलेंडरों की कीमत पर भी दिख रही है, यहां बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों के दाम में भारी कमी आई है, लेकिन सब्सिडी में मिलने वाले सिलेंडरों के दाम में 18 रुपये बढ़ गए हैं. बात दें कि भारत सरकार रसोई गैस कनेक्शन पर एक साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है.

सब्सिडी सिलेंडरों की कीमत में इजाफा

घरेलू गैस सिलेंडर के घटे-बढ़े दामों की बात कि जाए तो

महीना समान्य सिलेंडर सब्सिडी सिलेंडर दोनों के बीच अंतर
मार्च 881 रुपए 582 रुपए 299 रुपए
अप्रैल 815 रुपए 588 रुपए 226 रुपए
मई 594 रुपए 589 रुपए 005 रुपए
जून 658 रुपए 600 रुपए 058 रुपए


पिछले 4 महीनों की बात की जाए तो बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों के दाम में भारी कमी आई है. मार्च में 881 रूपए में मिलने वाला एलपीजी गैस सिलेंडर जून में 658 रूपए में मिल रहा है. इस तरह से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के ग्राहकों को सिलेंडर 18 रूपए ज्यादा में मिल रहा है.

कमर्शियल सिलेंडर के गिरे दाम

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर नजर डालने के बाद पता चलता है कि लॉकडाउन के बीच इनके दामों में काफी गिरावट आई है. मार्च में जो कमर्शियल सिलेंडर लगभग 1 हजार 527 रुपये का था, वहीं सिलेंडर जून में 1 हजार 272 रुपये में मिल रहा है. खपत में आई गिरावट को इसका कारण माना जा रहा है.

कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों के आंकड़ों की बात की जाए तो

महीना दाम
मार्च 1527.00 रुपए
अप्रैल 1385.00 रुपए
मई 1165.00 रुपए
जून 1272.50 रुपए

क्या है कारण

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के संरक्षक और एचपी गैस एजेंसी के संचालक अब्दुल हमीद हयात से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से रसोई गैस की खपत में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. हयात का कहना है कि सामान्य स्थिति में भी गर्मियों के समय गैस सिलेंडर की खपत काफी कम हो जाती है. लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की बिक्री काफी कम हो गई है. इन सिलेंडरों की बिक्री में लगभग 60 से 70 प्रतिशत तक की कमी आई है. यही कारण है कि सिलेंडर के दाम स्थिर भी नहीं हो रहे हैं.

सभी के लिए नए दौर जैसा माहौल

डिलिवरी बॉय और डिस्ट्रीब्यूटर सभी कोरोना से संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा डिजिटल की ओर बढ़ने की कोशिश की जा रही है. साथ ही लोगों से भी इसे लेकर समय-समय पर अपील की जा रही है. डिजिटल पेमेंट से लेकर डिजिटल बुंकिंग तक के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के लिए भी कहा गया है.

पढ़ें:रायपुर: बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे से पूछ रहे चुनावी वादों का हिसाब

गुपचुप तरीके से बढ़े गैस के दाम

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले कुछ महीनों में गुपचुप तरीके से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आई है. लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल सहित गैस के दामों में कमी नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने ग्राहकों के खाते में सब्सिडी की राशि न डालने का भी आरोप लगाया है.

गैस के बढ़े दाम नहीं है स्थिर
प्रदेश बीजेपी की माने तो कोरोना संक्रमण के चलते आज पूरा देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कुछ चीजों के दाम भी बढ़े हैं. जिसमें गैस सिलेंडर भी शामिल है. लेकिन यह दाम स्थाई नहीं है. आने वाले समय में इसके दामों में कमी भी हो सकती है.

कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन ने लोगों के जीवन पर काफी प्रभाव डाला है. ऐसे में अगर एलपीजी सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों को नहीं रोका गया तो आम आदमी महंगाई से त्रस्त हो जाएगा.

Last Updated : Jul 5, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details