रायपुर: देशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रायल जारी है. छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही ट्रायल का काम शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वैक्सीन की प्राथमिकता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सिंहदेव ने प्रेसवार्ता में कहा कि ब्रिटेन में वैक्सीन ऑक्सफोर्ड को अनुमति मिली है. भारत से मिल जाए तो वैक्सीन का बंटवारा शुरू किया जाएगा.
पढ़ें: छह महीने में तीसरी बार कोरोना संक्रमित मिला जबलपुर का एक सिपाही
मंत्री टीएस सिंहदेव कहा कि कोरोना वैक्सीन रिसर्च का दौर जारी है. कोरोना को मात देने के लिए 18 प्रोटीन खोज लिए गए हैं. अब कोरोना की गति नहीं बढ़ पाएगी. 2020 के अंतिम में कुछ अच्छी खबर आई है. वैक्सीन जल्द मिलने की संभावना है. वैक्सीन ट्रायल को लेकर हम तैयारी कर रहे हैं. ताकि जब वैक्सीन आए तो एकदम से हड़बड़ी न हो.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार की नई उद्योग नीति ने कोरोना काल में भी पार की MSME सेक्टर की नैया
5 करोड़ वैक्सीन खरीदने की संभावना: टीएस सिंहदेव
सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए ब्रिटेन ने अनुमति दे दी है. अगर भारत भी अनुमति देगा, तो 5 करोड़ वैक्सीन खरीदे जाने की संभावना है. आने वाले छह महीने में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगेगा. वैक्सीन के बाद कोई विपरीत परिणाम आते हैं, तो उसकी दवाई वहां पर उपलब्ध रहेगा. वैक्सीन के आधे घंटे बाद तक व्यक्ति को एक रूम में रखा जाएगा.
ब्रिटेन से लौटे लोगों को अलग से किया जा रहा आइसोलेट
टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना टीकाकरण में किसी भी तरह गलती दिखी है, तो तुरंत इलाज किया जाएगा. ताकि बीमारी भयावह न हो सके. सिंहदेव ने कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर कहा कि कुछ नया नहीं है. हमारी कोशिश तब भी थी कि न फैले और अब भी यहीं है कि यह न फैले. जितने भी लोग ब्रिटेन से लौटे हैं, उनकी जांच की जा चुकी है. उनको अलग से आइसोलेट किया जाएगा. प्राइमरी कॉन्टेक्ट की भी जांच की जा रही है.