छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी को लेकर रमन ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- बढ़नी चाहिए अवधि - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रमन सिंह ने कहा कि राज्यपाल से मिलना इसलिए जरुरी था क्योंकि प्रदेश में इस वक्त कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं है. उन्होंने सीएम भूपेश का जिक्र करते हुए कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति के न होने के कारण हमने किसानों की समस्या को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया से मुलाकात की.

press conference of Raman Singh on paddy purchase
रमन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Feb 20, 2020, 2:36 PM IST

रायपुर: कोंडागांव के केशकाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आज बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान रमन सिंह ने कहा कि राज्यपाल से मिलना इसलिए जरुरी था क्योंकि प्रदेश में इस वक्त कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं है. उन्होंने सीएम भूपेश का जिक्र करते हुए कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति के न होने के कारण हमने किसानों की समस्या को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया से मुलाकात की.

रमन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इन मुद्दों पर बोले रमन:

  • 15 साल में धान खरीदी को लेकर जो व्यवस्था पूर्व सरकार ने की थी, इस पर रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर उसे बिगाड़ने का आरोप लगाया. साथ ही रमन ने कहा कि इस सरकार ने किसानों को सड़क पर आने को मजबूर कर दिया है.
  • रमन ने कहा कि 16 दिन सरकार की गलतियों की वजह से धान खरीदी बंद थी. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
  • रमन सिंह ने कम से कम 15 दिन धान खरीदी की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details