छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्योत्सव के मौके पर राज्य को संबोधित करेंगे सीएम भूपेश बघेल - राज्योत्सव

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 21 वर्ष पूरे होने पर भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) कल राज्य को संबोधित करेंगे.

CM Bhupesh Baghel will address the state
राज्य को संबोधित करेंगे सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Oct 31, 2021, 8:11 PM IST

रायपुरः 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 21 साल पूरे होने और राज्योत्सव के मौके पर सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सीएम इस मौके पर राज्य की प्रगति का लेखा जोखा रखेंगे. छत्तीसगढ़ 1 नवंबर 2021 को 21 साल का हो जाएगा. राज्योत्सव के मौके पर राज्य सरकार किसानों को करोड़ों रुपये की सौगात देने जा रही है.

2000 में हुआ था छत्तीसगढ़ का गठन

1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ का गठन हुआ. आधिकारिक दस्तावेज में 'छत्तीसगढ़' का सर्वप्रथम प्रयोग 1795 में हुआ था. छत्तीसगढ़ शब्द की व्युत्पत्ति को लेकर इतिहासकारों में कोई एक मत नहीं है. कुछ इतिहासकारों (Historians) का मानना है कि कलचुरी काल में छत्तीसगढ़ आधिकारिक रूप से 36 गढ़ो में बंटा था, यह गढ़ एक आधिकारिक इकाई (Official Unit) थे न कि किले या दुर्ग. इन्ही '36 गढ़ों' के आधार पर छत्तीसगढ़ नाम कि व्युत्पत्ति हुई.

छत्तीसगढ़ का इतिहास

  • 1 नवंबर 2000 को पूर्ण अस्तित्व में आया.
  • प्राचीन काल (Ancient Time) में इस क्षेत्र को 'दक्षिण कौशल' के नाम से जाना जाता था.
  • रामायण और महाभारत (Ramayana and Mahabharata) में भी उल्लेख मिलता है.
  • 6वीं और 12वीं शताब्दियों के बीच सरभपूरिया, पांडुवंशी, सोमवंशी, कलचुरी और नागवंशी शासकों ने यहां शासन किया.
  • साल 1904 में यह प्रदेश संबलपुर उड़ीसा में चला गया और 'सरगुजा' रियासत बंगाल से छत्तीसगढ़ के पास आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details