रायपुर:नगरीय निकायों के निर्वाचन के बाद सोमवार को नगर पालिक निगम कार्यालय में प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारतीदासन की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन हुआ.
कलेक्टर ने नव निर्वाचित पार्षदों को दिलाई शपथ - डॉ. भारतीदासन की अध्यक्षता में सम्मेलन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भारतीदासन ने नगर निगम के 70 नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई.
नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण
पढे़:बेमेतरा नगर पालिका में आज शपथ ग्रहण, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी होगा चुनाव
पीठासीन अधिकारी के रूप में कलेक्टर ने नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई. नगर निगम के सभी 70 पार्षदों ने नगर निगम के सभागृह में शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के कमिश्नर शिव अनन्त तायल भी उपस्थित रहे.