नई दिल्ली:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुकमा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया है कि 'सुकमा, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर हुए नक्सली हमले की मैं भर्त्सना करता हूं. देशवासियों की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को भारत नमन करता है. शहीदों के शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
सुकमा में शहीद हुए जवानों को राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि - सुकमा नक्सली हमला
सुकमा में शहीद हुए जवानों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की है.
राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति का ट्वीट -
बता दें कि शनिवार को सुकमा में हुए नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए. साथ ही 14 जवान घायल भी हुए.