रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. उन्होंने आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. जोगी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट-
''छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और कुशल प्रशासक थे। छत्तीसगढ़ राज्य और वहां के लोगों के विकास के लिए वे बहुत सक्रिय रहे। उनके परिवारजन, मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं!''
अजीत जोगी के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. शनिवार को गौरेला में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.