रायपुर: राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन को (Preparations for Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh) लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के भव्य स्वागत में किसी प्रकार की कमी ना रहे, इसे लेकर बैठक में चर्चाएं की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ( PCC Chief Mohan Markam), छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंदन यादव समेत कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ,मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, मंत्री अनिला भेड़िया, अमरजीत भगत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री रूद्र गुरु भी मौजूद रहे.
पीसीसी चीफ ने तैयारियों का लिया जायजा
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया ''हमारे नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आ रहे हैं. उसकी तैयारियों को लेकर पीसीसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे. राहुल गांधी के प्रवास को लेकर विस्तृत तैयारियां हम लोग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के खेतिहर मजदूरों को न्याय योजना के अंतर्गत राशि दी जाएगी. वर्धा के तर्ज पर नवा रायपुर में गांधी आश्रम बनेगा. गांधी विचारधारा के लोग भी आएंगे. वैसे लोगों को भी इस आश्रम में ट्रेनिंग दी जाएगी.