छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: धरसा विकास योजना के क्रियान्वयन की तैयारी तेज, मंत्रालय में हुई पहली बैठक - cm bhupesh baghel

रायपुर में धरसा विकास योजना के तहत होने वाले काम की तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद की जयंती पर प्रदेश में धरसा विकास योजना शुरू किए जाने की घोषणा की थी.

preparations-for-implementation-of-dharsa-development-plan-in-raipur
धरसा विकास योजना

By

Published : Oct 9, 2020, 5:43 PM IST

रायपुर:राज्य में धरसा विकास योजना के क्रियान्वयन की तैयारी शुरू हो गई है. इसके क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग विभागों की योजनाओं और मनरेगा के काम को आगे बढ़ने के लिए सरकार से गठित विभागीय सचिवों की तीन सदस्यीय समिति की शुक्रवार को मंत्रालय में पहली बैठक हुई. बैठक में धरसा विकास के लिए सभी जिलों से जानकारी मंगाने के प्रारुप पर चर्चा की गई. जिलों से जानकारी मिलते ही मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) निर्धारित कर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर डोमन सिंह ने जारी किए निर्देश


समिति के सदस्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव , लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और राजस्व विभाग की सचिव रीता शांडिल्य के साथ ही मनरेगा आयुक्त कैसर अब्दुल हक और अपर विकास आयुक्त अशोक चौबे बैठक में शामिल हुए. समिति एक सप्ताह के अंदर ही शासन को प्रतिवेदन सौंपेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद की जयंती पर प्रदेश में धरसा विकास योजना शुरू किए जाने की घोषणा की थी. इस योजना में गांवों के खेत-खलिहानों तक पहुंचने के लिए धरसा के कच्चे रास्तों को पक्का बनाने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details