छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur nigam budget : रायपुर निगम का बजट होगा पेश, 21 मार्च को होगी सामान्य सभा - रायपुर नगर निगम

रायपुर नगर निगम के सभापति की अनुमति के बाद नगर निगम सचिवालय ने 21 मार्च को नगर निगम की सामान्य सभा बुलाई. इस सामान्य सभा में रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे.

Raipur nigam budget
नगर निगम रायपुर का बजट

By

Published : Mar 16, 2023, 2:32 PM IST

रायपुर :21 मार्च 2023 मंगलवार को 11 बजे नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक बुलाई गई है. निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के सामान्य सभा सभागार में बुलाई गई है. सामान्य सभा की बैठक की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी. प्रश्नकाल के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. प्रश्नकाल के बाद महापौर बजट पेश करेंगे. बजट अभिभाषण के बाद नगर निगम के वार्षिक बजट सहित मेयर एजेंडों पर चर्चा करेंगे. इस चर्चा के बाद सदन में बजट पेश किया जाएगा.

2022 में कितने का बजट हुआ था पेश :महापौर एजाज ढेबर ने पिछले साल वित्तीय वर्ष 2022-23 महापौर ने 14 सौ 75 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. जिसमें 90 लाख रुपए का घाटा था. पिछले बजट में आवास योजना के लिए 310 करोड़, अमृत मिशन योजना के लिए 199 करोड़ रुपए , शासन की योजनाओं के लिए 180 करोड़ .सॉलिड वेस्ट डोर टू डोर कलेक्शन के लिए 42 करोड़, तात्यापारा नहर पारा सड़क चौड़ीकरण के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान था.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस की जीत पर लगा दी अपनी मूंछ, कहा यदि नहीं आई कांग्रेस की सरकार तो मुंडवा दूंगा अपनी मूंछें

बजट सत्र में हंगामे के आसार : नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामे के आसार हैं, भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में जुटा हुआ, शहर में जगह जगह गड्ढे, आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं, और जनता से जुड़े हुए मुद्दे को लेकर विपक्ष सत्तापक्ष को घेरते हुए नजर आएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details